Header Ads

Training of the Day 04.10.2017

दिनांक - 04.10.2017
दिन - बुधवार
स्थान - डायट शेखपुरा

प्रतिदिन की तरह आज भी चेतना सत्र के आयोजन के बाद प्रशिक्षण आरम्भ किया गया । सदन में व्याख्याता के रूप में संजीव सर का आगमन होता है और उनके द्वारा आज SCHOOL EXPERIENCE PROGRAMME के बारे में बताते हुए SEP-03 (शिक्षक की कक्षा का अवलोकन) और SEP -08 (विद्यालय उन्नयन योजना) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी । जिसमे सोपान 1 में विद्यालय की वर्तमान स्थिति सोपान 2 में विद्यालय में जाने के बाद की स्थिति, जिसमे विद्यालय में क्या-क्या सुधार की आवश्यकता की जानकारी एकत्रित कर उसमे सुधार का प्रयास करना तथा सोपान 3 में अपने द्वारा तय किये गए चुनौतियों में सफल हुए या असफल, चुनौतियों एवं उसके समाधान का विश्लेषण समाहित था ।
इसके बाद विद्यालय उन्नयन योजना के सामान्य उद्देश्य के बारे में हमें बताया गया । विद्यालय की स्थिति के विश्लेषण में विद्यालय की भौतिक संरचना, आकादमिक एवं प्रबंधनात्मक बिन्दुओं के बारे में बताया गया । इसके साथ विद्यालय उन्नयन योजना के विभिन्न विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । खंड 1 के प्रशिक्षुओं को आगामी 16 अक्टूबर से SEP में जाने की सूचना के साथ उन्हें इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले लोगों के बारे में बताया गया। जिसमे छात्र,शिक्षक साथी, प्रधानाध्यापक, विद्यालय शिक्षा समिति, गाँव के वार्ड सदस्य एवं मुखिया, मीना मंच, बाल संसद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी है । इसके साथ मध्याहन की घोषणा हो जाती है । मध्याहन के बाद द्वितीय सत्र में सदन में व्याख्याता के रूप में परशुराम सर का आगमन होता है । और उनके द्वारा विगत दिन दिए गए समूह कार्य के लिए प्रत्येक समूह के प्रशिक्षुओं को अपनी प्रस्तुति देने को कहा गया । जिस पर सभी समूह के एक प्रशिक्षु ने अपने समूह के कार्य की प्रस्तुति की । इसके साथ आज का प्रशिक्षण समाप्त हो गया ।

No comments

Powered by Blogger.