Header Ads

सार - 31.07.2017

दिनांक - 31.07.2017
दिन - सोमवार
स्थान- डायट परिसर



सप्ताह के पहले दिन काले बादलों के बीच चेतना सत्र का आयोजन किया गया | चेतना सत्र के बाद प्रशिक्षण के पहला सत्र आरम्भ होता है | व्याख्याता के रूप में बालदेव सर का आगमन होता है और उनके द्वारा पिछली कक्षा "Factors Affects Socialaztion" विषय की परिचर्चा को आगे बढ़ाया जाता है | जिसमे Controlling Level, Pressure Level, Communication Level, Responsbility Level and Affinit इत्यादि पर बारी-बारी से विशेष रूप से चर्चा की गयी |
इसके बाद agent की भूमिका पर भी परिचर्चा की गयी | जिसमे Family, Community, Society और School के Socialaztion में Role से भी हमें अवगत कराया गया | इसके बाद सदन में 'Role of Teacher" पर Discussion आरम्भ हो जाता है, जो काफी लंबी चलती है और पहले सत्र का प्रशिक्षण समाप्त हो जाता है |

मध्याहन के बाद दूसरे सत्र का प्रशिक्षण आरम्भ होता है | सदन में विद्यानंद सर, बालदेव सर और सच्चिदानंद सर का आगमन होता है | और हमारे सामने विषय आता है "वित्त रहित विद्यालय" जिस पर विस्तार से सभी प्रशिक्षु अपने-अपने पक्ष रखते हैं | इस बार भी प्रशिक्षुओं के बीच Discussion काफी बढ़ जाता है और हम सभी को समय का पता भी नहीं चल पाता है और दूसरे सत्र का प्रशिक्षण समाप्त हो जाता है |

No comments

Powered by Blogger.